
रायगढ़. ओडिशा से गांजा खपाने शहर पहुंचे एक तस्कर को पुलिस ने गिरतार किया है. आरोपी के पास से छह किलो गांजा व एक कार जब्त की गई है. यह कार्रवाई जूटमिल पुलिस ने की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति ओडिशा से आया है और गांजा खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस की टीम मुखबिर के बताए स्थान कबीर चौब के पास दबिश दी. इस दौरान एक व्यक्ति कार क्रमांक ओडी 15 ई 4099 के बाहर खड़ा था. पुलिस ने आशंका वश संदेही से पूछताछ की. पूछताछ में संदेही ने अपना नाम अतिम साहू पिता परमानंद साहू निवासी ओडिशा बताया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में छह अलग-अलग पैकेट रखे थे. जांच करने पर उक्त पैकेट में गांजा निकला. पुलिस ने गांजा व कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उठ रहे सवाल
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई कि आरोपी तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ खपाने आया था, लेकिन पुलिस को पूछताछ में इस बात की जानकारी नहीं मिली कि वह गांजा किसे खपाने लाया था. जबकि पुलिस के अधिकारियों का ही कहना था कि उक्त तस्कर कार को खड़ी कर गांजा खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि उक्त गांजा की डिलवरी देने वह बिना ग्राहक के कैसे आ सकता है.
शहर पहुंचने के लिए पार कर लिया थाना
रायगढ़ जिला ओडिशा से जुड़ा हुआ है. गांजे की तस्करी ओडिशा से होती है. पुलिस की टीम ने कई बार गांजा तस्करों को पकड़ा है. जूटमिल पुलिस के द्वारा पकड़े गए गांजा के मामले पर गौर करें तो यह पुसौर थाना पार करते हुए जिला मुयालय में प्रवेश किया है, जबकि पुसौर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. यहीं कारण है कि यहां जिला मुयालय तक पहुंच गया. इस पर भी सवाल उठ रहा है.