छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराष्ट्रलोकसभा चुनाव 2024

राज्य के 22 जिलों में सुबह 8 बजे व 11 जिलों में 8:30 बजे खुलेंगी ईवीएम

रायपुर. लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने बाली मतगणना में पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. इसके बाद ईवीएम की बारी आएगी. डाक मतपत्रों की गणना 11 रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय बाले जिलों में सुबह 8 बजे शुरु हो जाएगी. इन 11 जिलों में डाक मतपत्रों की मतगणना 8 बजे शुरु होने के आधा घंटे बाद मानी साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. इन 11 मुख्यालय जिलों की छोड़कर शेष 22 जिलों में 8 बजे से ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना के लिए आवश्यक व्यवस्था व तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेजरी स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है. दिव्यांगजनों के 1 हजार 453 डाक मतपत्र तथा अनिवार्य सेवक श्रेणी के 779 डाक मतपत्र शामिल हैं.

मतगणना दिवस को इन मतपेटियों का परिवहन सुबह 6 बजे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेंटर में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में ही होगी. इसके लिए सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य संबंधित जिलों से डाक मतपत्रों का परिवहन रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में पूरा कर लिया गया है.

राज्य में 41 हजार से ज्यादा डाक मतपत्र से वोटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताना कि प्रदेश में अभी तक 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं. प्रदेश में 25 मई की स्थिति में प्राप्त कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्रों में से निर्वाचन कपूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के सुविधा केन्द्रों से 26 हजार 936 डाक मतपत्र, होम वोटिंग के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदा‌ताओं के 2 हजार 761 व

aamaadmi.in

9,948 ईटीपीबी भी प्राप्त सेवा मतदाताओं को जारी किए गए ईटीपीची डाक के माध्यम से रोज मिल रहे हैं. 25 मई की स्थिति में कुल 9 हजार 948 ईटीपीबी प्राप्त हो चुके हैं. डाक विभाग के माध्यम से ईटीपीसी की प्राप्ति मतगणना दिवस 4 जून को मतगणना शुरु होने के पूर्व तक की जाएगी. इसके लिए मतगणना स्थल में डाक विभाग के प्रतिनिधि प्रतिनिधि द्वारा सुबा 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त सभी ईटीपीची डिलीवर किए जाएंगे.

मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए डाक विभाग के प्रतिनिधि को आईडी कार्ड पास जारी किया जाएगा. एक टेबल में अधिकतम 500 डाक मतपत्रों की गणना- 11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से काउंटिंग हॉल तैयार किए गए हैं, जिसमें एक टेबल में अधिकतम 500 डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. काउंटिंग हेतु प्रत्येक टेबल के लिए एक- एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकती भी अधिसूचित किए गए हैं.

डाक मतपत्रों की व्यनकारी हर दिन सभी चुनाव लड़ने कले अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर दी जा रही है. लोकसभा चुनाव में पहले चरण के अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के मतदाताओं से कुल 3,264 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण के मतदान अंतर्गत राजनांदगांव, महासमुंद व काफिर लोकसभा क्षेत्रों से क्रमश: 1.568. 4,242 और 6,326 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं. तीसरे चरण के तहत सरगुजा क्षेत्र से 2,440, रायगढ़ से 3.585, जांजगीर-चांपा से 5,682, कोरचा से 2,789, बिलासपुर से 3,607, दुर्ग से 3,525 व रायपुर क्षेत्र से 4.849 डाक माहपत्र प्राप्त हुए है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग