
रायपुर. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के आगमन को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें निलंबित करने की घोषणा से रविवार को यहां आने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी गई. इसके साथ ही सोमवार सुबह कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट के भी रद्द किए जाने की घोषणा की गई है.
कोलकाता-रायपुर सेक्टर में इंडिगो द्वारा रोजाना तीन उड़ानों का संचालन किया जाता है. रविवार को सुबह सबसे पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट कोलकाता से अपने निर्धारित समय पर पहुंची. यह फ्लाइट सुबह 8.45 बजे वापस कोलकाता के लिए रवाना हुई.
कोलकाता से 4.35 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे रायपुर पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गई. इसके साथ ही कोलकाता से 6.05 बजे रवाना होकर 3.05 बजे रायपुर पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई. सोमवार की सुबह कोलकाता से 6.40 बजे उड़ान भरकर 8.05 बजे रायपुर पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है. सोमवार की शाम और रात को कोलकाता से आने वाली फ्लाइट का संचालन मौसम की स्थिति को देखते हुए किए जाने की घोषणा की गई है. मौसम सामान्य नहीं रहने की स्थिति में यह उड़ाने भी स्थगित की जा सकती है.
कोलकाता-रायपुर सेक्टर की उड़ानें रद्द होने पर कुछ यात्रियों ने अपना टिकटें आगे के लिए बुक करा ली है. इसके साथ ही कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर रिफंड ले लिया है.