![कोरबा भाजपा प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग से झटका 1 2 हजार रुपये से ज्यादा चंदा नहीं ले पाएंगे राजनीतिक दल, राजनीति में कालेधन को रोकने चुनाव आयोग हुआ सख्त](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2022/09/election-commission.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत चिरमिरी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी सरोज पांडे भी पहुंची हुई थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के चुनाव खर्च में इस पूरे आयोजन के खर्च को जोड़ दिया है. बता दे की चिरमिरी के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में 26 अप्रैल को हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है.
चिरमिरी में आयोजित इस कथा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए थे और हनुमंत कथा के समापन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयोजनों के नाम का जिक्र करते हुए कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मंच में बुलाया और उनका सम्मान किया था. कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी के आधार पर निर्वाचन आयोग में पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी किया था.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए सरोज पांडे ने यह कहा था कि वे इस कार्यक्रम की आयोजन नहीं है और ना ही कार्यक्रम स्थल पर भाजपा का प्रचार हो रहा था. इसके साथ ही सरोज पांडे ने जवाब में कहा कि उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कोई कार्यक्रम नहीं करवाया है. इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम स्थल की करवाई गई वीडियो ग्राफी और कांग्रेस की शिकायत के आधार पर मामले पर गंभीरता दिखाई. इस बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कबूलनामे के आधार पर निर्वाचन आयोग ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के चुनाव खर्च में इस पूरे कार्यक्रम का खर्च जोड़ने का निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सरोज पांडे ने वर्तमान में जो खर्च का ब्योरा दिया है. उसके आधार पर उन्होंने 5 मई तक 51 लाख 67 हजार 953 रुपए खर्च किए हैं. हालांकि चुनाव खर्च की सीमा 90 लाख है अभी भी सरोज पांडे 29 लाख 37 हजार 179 रुपए खर्च कर सकती हैं. वहीं अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा का खर्च अगर 30 लाख से ऊपर जाता है तो भाजपा प्रत्याशी तय खर्च सीमा से ज्यादा राशि खर्च करने के मामले में फंस सकती हैं.