कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के नाम पर पैसा इकट्ठा किया. सबसे ज्यादा पैसा उस पार्टी ने इकट्ठा किया जो दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर पिछले चुनावी वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो संविधान को नहीं बचाया जा सकेगा और लोकतंत्र नष्ट हो जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि पिछले चुनावों के दौरान भाजपा ने कहा था कि वह विदेश से कालाधन वापस लाकर सभी को 15-15 लाख रुपये देगी, किसानों की आय दोगुनी करेगी, युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देगी, सभी वादे झूठे थे. प्रधानमंत्री मोदी झूठ का साथ देते हैं. खड़गे ने कहा कि एक दशक में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, लेकिन भाजपा को इसकी चिंता नहीं है. अगर हम बात महंगाई और बेरोजगारी की करते हैं तो भाजपा के नेता कहते हैं कि कांग्रेस आई तो आपकी जमीन छीन लेगी. उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह ने मिलकर भाजपा को एक बड़ी लॉन्ड्री बना दिया है, एक ऐसी वॉशिंग मशीन जहां सभी के दाग धुल जाते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया. बाबा साहब आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए. लेकिन भाजपा के नेता ऐसा नहीं करते, वे सिर्फ कांग्रेस को गाली देकर आगे बढ़ना चाहते हैं.