कांग्रेस ने पटना साहिब लोकसभा सीट को छोड़ शेष सभी पांच सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. केंद्रीय चुनाव कमेटी की रविवार को बैठक में नाम तय करने के बाद सोमवार शाम प्रत्याशियों की सूची जारी हुई.
कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर दल में शामिल होने वाले सांसद अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाया है. अब वे भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद के खिलाफ ताल ठोकेंगे. वरिष्ठ जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी को समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया है. सन्नी हजारी भी हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. सन्नी मंगलवार को नामांकन करेंगे. पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश प्रसाद सिंह को महाराजगंज से प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि पटना साहिब सीट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीरा कुमार के पुत्र अंशुल कुमार अभिजीत का नाम तय होने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है.
गौर हो कि रविवार को कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी से जारी सूची में अंतर है. पार्टी ने सासाराम (सु) सीट से विश्वनाथ राम को नहीं बल्कि मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के चुनाव में मनोज बसपा के टिकट पर यहां से लड़े थे.