
कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में घोषित पांच न्याय और 25 गारंटियों पर मुहर लगा दी है. इसमें 30 लाख नौकरियों देने का वादा प्रमुख है. कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने और इसे जारी करने की तिथि तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ करार देते हुए पार्टी ने कहा कि यह देश को राह दिखाएगा.
चुनाव घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने के लिए हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि करीब तीन घंटे तक घोषणा पत्र पर चर्चा हुई. बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रशंसा की गई. घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने 43 पेज के इस दस्तावेज को पढ़कर सुनाया. सूत्रों के मुताबिक, कई सदस्यों ने देश के हालात पर चिंता जताते हुए नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के वादे का सुझाव दिया. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस न्याय पत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के साथ लद्दाख को विशेष दर्जा देने और महिलाओं को नौकरियों में 50 आरक्षण का वादा भी कर सकती है.
चुनाव के लिए एकजुट हों कार्यकर्ता खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि देश बदलाव चाहता है. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों का वही हश्र होगा, जो वर्ष 2004 के चुनाव में इंडिया शाइनिंग के नारे का हुआ था. इसके साथ उन्होंने पार्टी से सभी प्रमुख मुद्दों को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने का आग्रह करते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में जुटने की अपील की.
चुनाव घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव में पार्टी जो वादे करने जा रही है, वह उन्हें पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हम वादे करने से पहले गहराई से यह पड़ताल कर लेते हैं कि उनको पूरा भी कर पाएंगे या नहीं. कांग्रेस का घोषणा पत्र 1926 से देश के राजनीतिक इतिहास में भरोसे का दस्तावेज बना हुआ है. आजादी के बाद पहला घोषणा पत्र 1951 में जारी हुआ था.
बैठक में 11 राज्यों की 85 सीट पर हुई चर्चा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. मंगलवार शाम हुई इस बैठक में 11 राज्यों की करीब 85 सीट पर चर्चा हुई. पार्टी ने ज्यादातर उन सीट पर चर्चा की है, जिन पर पहले चरण में चुनाव है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीट पर चुनाव है. इस चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.
पांच न्याय, 25 गारंटी
- भर्ती भरोसा केंद्र सरकार के कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नई नौकरियां
- पहली नौकरी पक्की हर शिक्षित युवा को एक साल के अप्रेंटिसशिप द्वारा एक लाख रुपये (8500 प्रतिमाह)
- पेपर लीक से मुक्ति पेपर लीक को पूरी तरह रोकने के लिए नीति
- टेक कंपनियों में सामाजिक सुरक्षा टेक कंपनियों में युवाओं को बेहतर कार्य की शर्तें
- युवा रोशनी 5000 करोड़ रुपये का युवाओं के लिए स्टार्टअप कोष
- स्वास्थ्य अधिकार अधिकार के तौर पर मुफ्त आवश्यक निदान, दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार
- श्रम का सम्मान 400 रुपये रोज न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा श्रमिकों के लिए भी
- शहरी रोजगार गारंटी शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम
- सामाजिक सुरक्षा श्रमिकों के लिए बीमा
- सुरक्षित रोजगार ठेका व्यवस्था मुख्य सरकारी कार्यों में बंद होगा
- गिनती करो सामाजिक, आर्थिक और जाति गणना
- आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर 50 की सीमा हटेगी
- एससी/एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी जनसंख्या हिस्सेदारी के तहत एससी/एसटी उप बजट
- जल, जंगल और जमीन लंबित दावों का एक वर्ष के भीतर समाधान
- अपनी धरती, अपना राज जहां एसटी सबसे ज्यादा वे अनुसूचित क्षेत्र घोषित होंगे