रायपुर. जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू के समुचित उपचार और रिहाई की मांग को लेकर साधकों ने शहर में आम सभा और रैली का आयोजन किया. इस दौरान साधकों ने ‘जो हमारे साथ नहीं है. हम चुनाव में उनके साथ नहीं’ का नारा बुलंदराजनांदगांव शहर के इमाम चौक पर महिला उत्थान मंडल की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित साधक-साधिकाओं ने कहा कि आसाराम बापू पर लगाए गए इल्जाम झूठे हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग बताई गई लड़की बालिग थी, और कई ऐसे साक्ष्य है जो इस मामले में आसाराम बापू को फंसाने की ओर इशारा कर रहे हैं. आयोजन के दौरान तृप्ति वैष्णव ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.
643 Less than a minute