बड़ी खबरेंराष्ट्र

कल अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो

अयोध्या . अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के भूतल के साथ ही प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो गया है. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को 15 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान मोदी रोड शो भी करेंगे.

राम मंदिर में अब प्रथम तल पर तीन मंडपों के ऊपर आमलक पर कारीगरी का काम शुरू हो गया है. राममंदिर के भूतल के ऊपर प्रथम तल पर खांचों में 20-20 फीट ऊंचे स्तंभों के स्थापित करने के बाद छत डालने का काम पूरा कर दिया है.

बने-बनाए आमलकों को क्रेन से मंडपों के ऊपर रखे जाने के बाद अब उसमें उड़ीसा के कारीगरों ने हाथों से काम शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री शनिवार को अयोध्या और आसपास के लिए 11000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री 30 तारीख को लगभग पौने 11 बजे हवाई अड्डे का शुभारंभ और जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामधाम के धर्मपथ और रामपथ पर रोड शो करेंगे.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
भगवान कृष्ण के 7 प्रमुख नाम और उनके अर्थ लौकी खाने के लाभ: सही से लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे करें,जिससे हमें सब हासिल हो रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न