छत्तीसगढ़

राज्य में अब तक 16.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. प्रदेश में चालू खरीफ विपणन वर्ष में अब तक करीब 3.83 लाख किसानों से 16.30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं, बृहस्पतिवार को करीब 38 हजार किसानों से 1.61 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी गई. गौरतलब है कि प्रदेश में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई है. कुल 26.87 लाख पंजीकृत किसानों में से लगभग 3 लाख 83 हजार 284 किसानों ने 16 लाख 30 हजार 443 मीट्रिक टन धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड द्वारा अपेक्स बैंक को लगभग 4397 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. प्रदेश में इस बार कुल 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है. खाद्य विभाग के मुताबिक पंजीकृत राइस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए उपार्जन केन्द्रों से अब तक 6.84 लाख मीट्रिक टन का डीओ जारी हुआ है. इसमें से लगभग 3.95 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. इसके साथ ही राइस मिलर्स द्वारा एफसीआई व नागरिक आपूर्ति निगम में चावल भी जमा किया जा रहा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?