दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

मलेशिया में भारतीयों की होगी वीजा फ्री एंट्री

नई दिल्ली. अगर आप भी मलेशिया जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब भारतीयों के लिए मलेशिया जाना और भी आसान हो गया है. दरअसल, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की कि मलेशिया 1 दिसंबर से 30 दिनों तक रहने के लिए चीन और भारत के नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री देगा. अनवर ने रविवार देर रात अपनी पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वीजा छूट कितने समय के लिए लागू होगी.

मलेशिया के टूरिज्म को बढ़ावा

महामारी से पहले, 2019 की समान अवधि में चीन से 15 लाख और भारत से 3 लाख 54 हजार 486 लोग मलेशिया गए थे. मलेशिया का यह कदम उनके महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए लागू किया गया है. इस साल छूट पाने वालों में चीनी और भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.

क्या कहा पीएम ने !

aamaadmi.in

मुफ्त वीजा सुविधा हम खाड़ी देशों और जार्डन, तुर्किये समेत अन्य पश्चिमी एशिया के देशों को पहले ही दे रहे हैं. आसियान के आठ देशों को भी इसी तरह की छूट दी जा रही है.

इब्राहिम, मलेशिया के पीएम

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
रामलला की अयोध्या होगी जगमग Virat Kohli फिर से संभालेंगे RCB की कप्तानी जया किशोरी महंगे बैग को लेकर हो रही ट्रोल खुद को मोटिवेट कैसे रखें