छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराष्ट्र

सीजीपीएससी ने 242 पदों के लिए जारी की अधिसूचना   

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए रविवार को विज्ञापन जारी किया है. इस बार 242 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए राज्य सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (प्री-पीएससी) 11 फरवरी 2024 को होगी. इसके एग्जाम दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13, 14, 15 और 16 जून 2024 तय हुई है.

कब होगी परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी 11 फरवरी 2024 को होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा 13, 14, 15 और 16 जून 2024 को संभावित है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित की गई है.

5 संभाग के मुख्यालय में होगी परीक्षा

aamaadmi.in

मुख्य परीक्षा का आयोजन पांचों संभाग मुख्यालयों में होगी. इसमें 242 पदों में एसटी, एससी व ओबीसी के लिए करीब 61 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं.

इन पदों के लिए निकली भर्ती

उप जिलाध्यक्ष (राज्य प्रशासनिक सेवा)- 8 पद

छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी- 6 पद

खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक-3 पद

जिला आबकारी अधिकारी-11 पद

सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी- 6 पद

जिला पंजीयक (वाणिज्यिक कर)-1 पद

राज्य कर सहायक आयुक्त-6 पद

अधीक्षक जिला जेल-6 पद

सहायक संचालक (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग)-10 पद

सहायक पंजीयक (सहकारिता विभाग)-14 पद

जिला सेनानी (गृह विभाग)-11 पद

मुख्य कार्यपालन अधिकारी-10 पद

बाल विकास परियोजना अधिकारी- 7 पद

छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी- 23 पद

नायब तहसीलदार-42 पद

राज्य कर निरीक्षक-34 पद

सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी- 44 पद

पांच जिलों में होगी मुख्य परीक्षा

सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई और जगदलपुर पांच जिलों में हाेगी. प्री-परीक्षा प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में होगी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
भगवान कृष्ण के 7 प्रमुख नाम और उनके अर्थ लौकी खाने के लाभ: सही से लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे करें,जिससे हमें सब हासिल हो रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न