बीते दिन राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद बीजेपी नेता बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंच कर नारेबाजी की. रमन सिंह से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता वहां पहुंच गए. इस पुरे घटना पर देर रात बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया कि रायपुर मेयर और कांग्रेस नेता एजाज ढेभर के लोग मेरी हत्या करना चाहते थे. बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी विजय कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विजय झा ने कहा, हम इस घटना की निंदा करते हैं लेकिन बीजेपी इस घटना को हत्या की साजिश बताकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है. देर रात बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, जिससे साफ जाहिर होता होता है की बीजेपी सांप्रदायिक सौहार्द खराब करना चाहती है.
विजय झा ने कहा, BJP जब हार के कगार पर पहुंचती है तो उन्हें ध्रुवीकरण के अलावा कुछ दिखता नहीं है, बृजमोहन अग्रवाल वही कर रहे हैं. जिस बृजमोहन अग्रवाल के डर से मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे, उसे भला कौन मार सकता है. बृजमोहन का ये बयान साफ दर्शाता है उनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है. वो कुछ भी कर के चुनाव जीतना चाहते हैं. बीती रात जो भी हुआ वो एक आपराधिक घटना है, जिस पर प्रशासन को गंभीरता से काम करना चाहिए. इस मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
विजय कुमार झा ने कहा, दक्षिण की जनता इस बार बदलाव चाहती है. उन्हें राजनीति करने वाला नहीं काम करने वाला नेता चाहिए. क्षेत्र में अच्छी सड़कें नहीं है, इसके लिए बृजमोहन अग्रवाल ने बीते 5 सालों में एक बार भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मेयर के खिलाफ़ कोई प्रदर्शन नहीं किया. अब चुनाव नजदीक आ गए तो उन्हें एजाज ढेबर याद आ रहा है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता बदलाव चाहती है. वो अपना विधायक बदलने जा रही है, यही वजह है बृजमोहन अग्रवाल की नींद उड़ी हुई है.