
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम शिव शक्ति रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की, लेकिन छत्तीसगढ़ की (कांग्रेस) सरकार ने महादेव के नाम पर सट्टा शुरू कर दिया.
शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पांच वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्र में मोदी की सरकार है. मोदी ने चंद्रयान भेजा चंद्रमा पर और जहां चंद्रयान उतरा, उस जगह का नाम शिव शक्ति पॉइंट रख कर उन्होंने भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, उसने क्या किया? उसने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. शर्म करें, कम से कम महादेव को तो छोड़ देते. शाह राज्य में कथित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले का जिक्र कर रहे थे.
गृह मंत्री ने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का. भाजपा नेता ने पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई. जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे.
नरमी नहीं बरतेगी केंद्र सरकार
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर कहा कि केंद्र सरकार अवैध रूप से रह रहे लोगों के प्रति नरमी नहीं बरतने की अपनी नीति को जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षित भारत की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना के अंतर्गत जांच एजेंसी एनआईए ने पांच अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.