![खिलाड़ी अगले एशियाई खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे मोदी 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2023/10/3-6.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
नई दिल्ली . प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को अधिक सफलता हासिल करने के उनके प्रयास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि देश एशियाई खेलों के अगले सत्र में हांगझोउ खेलों से बेहतर प्रदर्शन करेगा.
भारतीय खिलाड़ियों ने महाद्वीपीय खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 स्वर्ण सहित 107 पदक जीते और देश पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. मोदी ने महिला खिलाड़ियों को भी बधाई दी और कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 660 सदस्यीय दल द्वारा हासिल किए गए आधे पदक जीते.
मोदी ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले दल को सम्मानित करते हुए यहां मंगलवार को कहा, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मिलें. आपने 100 पदक अंक आंकड़े को पार किया है. अगली बार हम इस रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. पेरिस (ओलंपिक) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. अगले एशियाई खेले 2026 में जापान में आयोजित किए जाएंगे. मोदी ने कहा, खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की.
तीन हजार करोड़ खर्च होंगे
खिलाड़ियों पर अतिरिक्त तीन हजार करोड़ खर्च करेगी और अधिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने देश का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक एथलीट को गोट (जीओएटी, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)कहा. आज खिलाड़ी सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं चाहते, वे पदक चाहते हैं. आप देश के लिए गोट हैं.
महिलाओं का शानदार प्रदर्शन
मोदी ने कहा, हमारी महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. एशियाई खेलों में जीते गए आधे पदक महिलाओं ने जीते. ट्रैक एवं फील्ड में मुझे लगा कि वे किसी भी कीमत पर स्वर्ण पदक से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थीं.
नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा देश मोदी ने कहा, देश ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है…डोपिंग के खिलाफ युद्ध. मैं चाहता हूं कि आप स्कूलों में जाएं और छात्रों को बताएं कि पदक जीतने का सही तरीका क्या है और वे आपकी बात सुनेंगे.