दुनियाबड़ी खबरें

खालिस्तानी आतंकियों की सूची तैयार, संपत्तियां जब्त होंगी

भारत ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की रणनीति तैयार की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने करीब 19 आतंकियों की सूची तैयार करके कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका आदि देशों से साझा की है. इन आतंकियों की देश में मौजूद संपत्ति को जब्त किया जाएगा

जिन देशों में ये खालिस्तान समर्थक आतंकी रहकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, वहां संबंधित सरकारों से भी कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि विदेश में भारतीय संस्थानों, काउंसलेट और दूतावास को नुकसान पहुंचाने या वहां हिंसक प्रदर्शन करने वाले भारतीयों के पासपोर्ट, ओसीआई यानी ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड रद्द हो सकते हैं.

इनसे जुड़ी सारी जानकारी भारत के सारे हवाई अड्डों पर दी जाएगी और भारत में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी खाका तैयार होगा.

एनआईए की सूची में शामिल हैं 19 आतंकी परमजीत सिंह पम्मा (ब्रिटेन), वाधवा सिंह बब्बर (पाकिस्तान), कुलवंत सिंह मुठड़ा (ब्रिटेन), जेएस धालीवाल (अमेरिका), सुखपाल सिंह (ब्रिटेन), हरप्रीत सिंह (अमेरिका), सरबजीत सिंह बेनूर (ब्रिटेन), कुलवंत सिंह (ब्रिटेन), हारजप उर्फ जप्पी सिंह (अमेरिका), रणजीत सिंह नीता (पाकिस्तान), गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा (कनाडा), गुरप्रीत सिंह (ब्रिटेन), जसमीत सिंह हकीमजादा (दुबई), गुरजंत सिंह ढिल्लन (ऑस्ट्रेलिया), लखबीर सिंह रोड़े (कनाडा), अमरदीप सिंह पूरेवाल (अमेरिका), जतिंदर सिंह ग्रेवाल (कनाडा), दुपिंदर जीत (ब्रिटेन), एस. हिम्मत सिंह (अमेरिका).

aamaadmi.in

सूची बन रही सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हुए प्रदर्शनों से जुड़ी जानकारी ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों को दी जा चुकी है. ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही जो लगातार ऐसे प्रदर्शन में सक्रिय रहते हैं.

दूसरे देशों में ले रखी है शरण

सूत्रों ने कहा कि एनआईए की सूची में शामिल सभी नाम भारत में मोस्ट वांटेड हैं. उन्होंने ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में शरण ले रखी है. इन सभी भगोड़े खालिस्तान समर्थकों की भारत स्थित संपत्तियां यूएपीए के सेक्शन 33(5) के तहत जब्त होंगी. ये खालिस्तान समर्थक आतंकी विदेशी धरती से भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं. बता दें कि एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 43 भगोड़ों की एक और सूची जारी की थी.

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर