न्यूज़ डेस्क ; कोटा में छात्रों की आत्महत्या का मामला बढ़ते ही जा रही है। कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक 16 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा झारखंड की रहने वाली थी। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक जांच जारी है।
कोटा में छात्रों की आत्महत्या का इस साल यह 25वां केस है। राजस्थान पुलिस के पिछले आठ महीनों के डाटा से यह खुलासा हुआ है। मतलब हर महीने औसतन तीन छात्रों ने पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या की। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बता दें, हर साल लगभग 2 लाख छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में की तैयारी करने के लिए कोटा आते हैं।