
न्यूज डेस्क : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपर से बड़ी खबर सामने या रही है। जहा बीच बाजार में सरेआम लड़कियों के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना पैलेस रोड स्थित बाजार पारा में हुई है। इस वीडियो में आप देख सकते है,की लड़कियां अपशब्द कहते हुए बीच सड़क में मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं।
बीच बाजार में मारपीट होते देख आस पास के लोगो ने विवाद को शांत करवाया। घटना सोमवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर वे एक दूसरे से भिड़ गईं. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस पुरे घटनाक्रम में जानकारी सामने आ रही है, की सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है।
बीच बाजार में जमकर भिड़ीं लड़कियां, एक दूसरे पर युवतियों ने बरसाए लात-घूंसे…
कोरिया जिला के बैकुंठपुर का है मामला।#GirlsFightingVideo #Girlsfight #fightingvideo #fighting #cgnews pic.twitter.com/YIGGXgbGe8— Ammar raza (@Ammarra70427353) August 29, 2023