न्यूज़ डेस्क : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की तरफ से उम्मीदारी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। मंगलवार को आवेदन की अंतिम तारीख थी। बता दे की मंत्री कवासी लखमा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, उन्होंने कोंटा विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है। वे कोंटा विधानसभा से 6वीं बार कांग्रेस से टिकट के लिए दावा किया है। अभी तक कोंटा विधानसभा से कांग्रेस के लिए कवासी लखमा अकेले दावेदार हैं।