बीड (महाराष्ट्र). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भाजपा पर विपक्ष शासित राज्यों की निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाया. पवार ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा शासकों की नीति जाति, धर्म और भाषा के आधार पर समाज की खाई को चौड़ा करना है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि निचले पद पर आए.
पवार महाराष्ट्र के बीड कस्बे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे. पवार ने मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. बीड बागी एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का गृह जिला है. पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर जा कर वहां के लोगों की पीड़ा को जानना चाहिए था.’ पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक ओर स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देती है.
राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि,‘फडणवीस (2019 विधानसभा चुनाव के बाद) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि निचले पद पर आए.