न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। कांग्रेस हो या बीजेपी हो दोनों ही पार्टियों के नेताओं को पार्टी हाई कमान नई जिम्मेदारी दे रही है। प्रमुख पार्टियों द्व्रारा अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। इसी बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। जहां पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त उन्होंने कहा की करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी, लेकिन कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।
296 Less than a minute