न्यूज़ डेस्क : सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जांजगीर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। मालगाड़ी के दो दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसा मुंबई हावड़ा मेन रेल लाइन पर हुआ है।मालगाड़ी के बेपटरी होने से मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात ठप्प हैं, जिसे बहाल करने में रेल विभाग जुटा हुआ हैं। इस दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा हैं।जानकारी के मुताबिक अकलतरा से नैला की ओर मालगाड़ी आ रही थी। उसी दौरान अकलतरा स्टेशन के आगे ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गयी।
353 Less than a minute