न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में इस वक़्त आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं।छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में यह बीमारी फैल चुकी है। आंख में होने वाले संक्रमण की वजह से लोग परेशान हैं. लोग आई फ्लू का इलाज कराने के लिए अस्पतालों और डॉक्टरों के पास जा रहे हैं। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आई फ्लू के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। बारिश और नमी के मौसम में ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को बालोद के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो गए थे। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में अइसोलेट रखा गया है।