न्यूज़ डेस्क : एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां बाइक सवार युवक ने चूहे को कुचलकर मार डाला। वीडियो में देखा जा सकता है ,की किस तरह एक बाइक सवार युवक क्रूरता से बार बार अपनी बाइक से चूहे को कुचलता नज़र आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मूलरूप से रामपुर निवासी को जैनुद्दीन को ममूरा गांव स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली फेज थ्री पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकरी के अनुसार पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो सेक्टर-66 स्थित मामूरा के खान बिरयानी वाले के पास का है। सोमवार को पुलिस ने खान बिरयानी संचालक के भाई जैनुदीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की है।
NOIDA
मामूरा सेक्टर 66 स्थित खान बिरयानी के मालिक ने बाइक से चूहे को कुचल- कुचल कर मारडाला , जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है !!PS फेज 3 @CP_Noida@noidapolice@Uppolice @CMOfficeUP #chuhamurder #viralvideo #Mamura #Noida pic.twitter.com/RzBdqRE924— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 21, 2023