
इस दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पहुंची। खासकर कार्य दिवसों (सोमवार-शुक्रवार) पर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 60 लाख रही, जबकि इससे सामान्य दिनों में सोमवार को ही मेट्रो में इतनी भीड़ रहती थी।
डीएमआरसी के मुताबिक, 11, 12 और 13 जुलाई को प्रतिदिन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 60 लाख से अधिक रही। इन दिनों में कश्मीरी गेट, यमुना बैंक, मयूर विहार आदि मेट्रो स्टेशन बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। इस अवधि में डीएमआरसी ने ट्रेनों का परिचालन 99.87 प्रतिशत समय पर किया, जिसके चलते लोग समय से अपने गंतव्य पर पहुंच पाए।