न्यूज़ डेस्क : एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। महिला पुलिस अधिकारी ने जन सेना पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। मिली जानकारों के अनुसार सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) अंजू यादव ने सार्वजनिक रूप से जेएसपी कार्यकर्ता को उस समय थप्पड़ा मारा जब विपक्षी दल के समर्थक तिरूपति जिले के श्रीकालाहस्ती शहर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब पुलिस ने जेएसपी कार्यकर्ताओं को उनके नेता पवन कल्याण के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का पुतला जलाने से रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई।
Bahubali Circle Inspector Anju Yadav once again comes to lime light, this time she slaps a #Janasena leader in Srikalahasthi, #AndhraPradesh. #Janasena workers were counter protesting against #YSRCP leaders. pic.twitter.com/Wy78F7D7dy
— Sowmith Yakkati (@sowmith7) July 12, 2023