रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद भाजपा पर काफी आक्रामक नज़र आ रहे है। भूपेश बघेल भी पीएम मोदी पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर प्रदेश के लोगों को झूठी बाते बताने का आरोप लगाया था। अब सीएम बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने पर तंज कैसा है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, दिल को इस बात का सुकून है कि क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। ये अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे। कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे।
दिल को इस बात का सुकून है कि क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री जी की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी.
अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे.
कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 8, 2023