नई दिल्ली : परिवारों में हल्की नोक झोक और बहस की खबरें या बाते तो सुनी ही होंगी। हालांकि कुछ बहस थोड़ी देर बाद खत्म हो जाती हैं। वहीं कुछ बातें सुलझने की जगह और बिगड़ जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है। जहाँ एक महिला सड़क पर अपने ससुर पर हिंसक हमला करती दिख रही है। घरेलू हिंसा की कई खबरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं।
वीडियो में हरे रंग की सलवार पहने महिला को हाथ में लोहे का पाइप पकड़े देखा जा सकता है। जैसा कि उसके हावभाव से लग रहा है कि महिला एक बुजुर्ग व्यक्ति पर चिल्ला रही है जबकि एक अन्य महिला और एक पुरुष उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देर बाद नाराज महिला आगे बढ़ती है। जबकि दूसरी महिला बुजुर्ग शख्स को बचाने की कोशिश करती है।
In #Haryana, a woman chased her father-in-law and beat him with an iron pipe, he got injured in the attack.
The woman also beat up the maid who came to save the old man and her daughter, it is alleged that the woman took out 40 thousand rupees from the old man's pocket.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) July 4, 2023
वीडियो में घटना को दूसरे एंगल से भी दिखाया गया है. वीडियो के अंत में घायल व्यक्ति को कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. वीडियो ट्विटर पर ShoneeKapoor द्वारा शेयर किया गया है और जैसा कि यूजर ने दावा किया है, यह घटना हरियाणा में हुई थी. इसके अलावा दावा किया गया है कि महिला ने अपने ससुर का पीछा किया और उसे लोहे के पाइप से पीटा और इस हमले में वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि महिला ने बुजुर्ग को बचाने आई नौकरानी (दूसरी महिला) की भी पिटाई कर दी. कथित तौर पर महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 40,000 रुपये निकाल लिए और जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने उस पर हमला कर दिया. हालांकि, आमआदमी पत्रिका इस खबर की पुष्टि नहीं करता.