विम्बलडन में इस बार एक जोड़े के चर्चे खूब हो रहे हैं. इनका नाम है केटी बोल्टर और उनके प्रेमी एलेक्स डी मेनॉर. केटी ब्रिटेन की नई टेनिस सनसनी हैं. वह अपने देश की नंबर-1 महिला खिलाड़ी हैं जबकि एलेक्स ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी हैं. एलेक्स की विश्व रैंकिंग 17 है. ब्रिटेन की नजरें इस बार 26 वर्षीय केटी पर लगी हैं. सभी को उम्मीद है कि वह चौंका सकती हैं. दोनों को विम्बलडन का पावर कपल भी कहा जा रहा है. दोनों कोर्ट के बाहर जितना एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं उतना ही कोर्ट के भीतर.
विम्बलडन को लेकर यह जोड़ी कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने एक घर किराए पर लिया है. इसमें दोनों के परिवार रहेंगे. विश्व प्रसिद्ध पत्रिका वोग ने केटी की ग्लैमरस तस्वीरें प्रकाशित कीं. केटी और एलेक्स से पहले भी टेनिस में सफल जोड़ियां रही हैं. इनमें आंद्रे अगासी और स्टेफी ग्राफ का नाम सबसे ऊपर है. अब यह नया जोड़ा सबकी नजरों में है जो दो साल से डेट कर रहा है.