त्रिपुरा : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। जहाँ उनाकोटि जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दे की रथ यात्रा ले जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहे से बना रथ हजारों लोग खींच रहे थे, तभी वो 133 केवी के केबल से छू गया और हादसा हो गया।हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही रथ में तुरंत ही आग लग गई। फिर इससे लोग झुलस गए और सड़क पर गिर गए. खबर मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया।
पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया, ‘कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के समय हादसा दुखद है. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दे रहा है.’