दुर्ग . भिलाई के सुपेला में स्थित एक होटल में खपाने ले रहे शराब को पुलिस ने पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. साथ में दो तस्कर भी पकड़ाए हैं. सीएसपी आईपीए वैभव बैंकर ने बताया कि सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में अवैध शराब भरी है, जो दुर्ग की ओर जा रही है. बिना देरी किए पुलगांव चंद्रखुरी मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी गई. कोनारी भरदा रोड पर इस कार को रोका गया, लेकिन चालक ने कार को नहीं रोका.
पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया और आगे से कार के सामने पुलिस की गाड़ी को अड़ा दिया. आरोपी हाउसिंग बोर्ड ढांचा भवन निवासी सविंदर सिंह उर्फ गोलू पिता हरवंश सिंह (26 वर्ष) और सुपेला शांति नगर निवासी गगन सिंग शेरगिर पिता स्व. गुरुमित सिंह (22 वर्ष) कार से उतर कर भागने लगे. पुलिस टीम ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा. कार की डिक्की और सीट के नीचे 30 पेटी शराब कीमत 20 लाख 40 हजार रुपए व कार को जब्त किया.
मध्य प्रदेश से लाकर खपाई जा रही शराब
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्य प्रदेश से शराब खरीदकर ला रहे थे. सुपेला के एक होटल के लिए मंगाई गई थी. इसमें कुछ पेटी बालोद भी पहुंचाना था. दोनों आरोपी पूर्व में सुपेला और जामुल में पकड़े जा चुके हैं. इसके बावजूद शराब की तस्करी नहीं छोड़ी.