जांजगीर चांपा :एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहा बीती रात चांपा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया। वलसाड पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार चांपा स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो युवक पानी लेने के लिए निचे उतरा जैसे ही उसने देखा की ट्रैन खुल गई है। तब वह चलती ट्रैन में चढ़ने का लगा तभी उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया और ट्रैन की चपत में आने से उसकी मौत हो गई।
करीब 50 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया, देर रात होने की वजह से प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, लिहाजा युवक को बचाने की कोशिश नहीं की जा सकी। करीब 50 मीटर दूर जाकर ट्रेन को रोका गया, रेलवे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।