
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेनामहाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा देने तक की बात कह दे दी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा देने तक की बात कह दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन को बचाने के लिए वे अपना पद तक छोड़ सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में भाजपा के पदाधिकारी नंदू जोशी पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसको लेकर नंदू जोशी और कई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डोंबिवली मानपाडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के पीछे शिवसेना का हाथ है। वहीं, बुधवार को डोंबिवली में राज्य के मंत्री रविंद्र चौहान के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान, शिवसेना को अलग करने का फैसला लिया गया।
श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त कहा डोंबिवली के कुछ नेता अपने राजनीति स्वार्थ के लिए बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.मुझे किसी पद की कोई लालसा नहीं है। बीजेपी और शिवसेना का लीडरशिप जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा,मैं उसका समर्थन करुंगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य फिर बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बनाना और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाना है। शिंदे ने कहा,”हम इस दिशा में जो काम कर रहे हैं। अगर कोई उसका विरोध करता है, कोई नाराज होता है और गठबंधन में कोई गड़बड़ी होती है। तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।