जयपुर . केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं और नागौर के खींवसर फोर्ट से उनकी अपने पति अर्जुन भल्ला के साथ पहली तस्वीर भी सामने आई है.
शादी समारोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने और ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित हुआ. तीन दिवसीय शादी समारोह के लिए पूरे खींवसार किले को दुल्हन की तरह सजाया गया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी खुशी से झूमती नजर आईं. इस हाई प्रोफाइल शादी में ईरानी और भल्ला परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कुल 50 मेहमानों ने इसमें शिरकत की. सफेद घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे दूल्हे , उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया.
शादी समारोह में राजस्थान का जायका, राजस्थान का पहनावा और राजस्थान की संस्कृति का थीम रखा गया था. शादी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शेनेल और अर्जुन की शादी के बाद रिसेप्शन के लिए भी एक खास जगह को चुना गया.