नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया है. वह 79 साल के थे. मुशर्रफ लंबे समय से एमाइलॉयडोसिस नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे. परवेज मुशर्रफ ने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान कश्मीर के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी. उनके ही इशारे पर पाकिस्तानी सेना ने कारगिल युद्ध को अंजाम दिया था. इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना को करारी हार मिली थी, इसके बावजूद परवेज मुशर्रफ शेखी बघारने से पीछे नहीं हटते थे.
दिल्ली में जन्मे थे मुशर्रफ
11 अगस्त, 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में उनका जन्म हुआ था. बंटवारे के दौरान उनके परिवार ने पाकिस्तान में रहने का फैसला किया था. बंटवारे से पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया था. जहां उनके पिता सईद पाकिस्तानी सरकार से जुड़े और विदेश मंत्रालय का कामकाज देखा.
विदेश मंत्रालय के साथ काम करने के दौरान उनके पिता का तबादला होता रहा है. बाद में उनके पिता तुर्की में रह कर सरकार का कामकाज देखने लगे. साल 1949 में परवेज मुशर्रफ पिता सईद के साथ तुर्की चले आए. जहां उन्होंने इस देश की भाषा सीखी और यहां के खेलों में रूचि भी लेने लगे.