कोकोनट ऑयल : स्किन केयर में कोकोनट ऑयल किसी रामबाण से कम नहीं है.
स्किन को मॉइस्चराइज करने से लेकर मेकअप रिमूव करने में कोकोनट ऑयल का यूज किया जा सकता है. आप नेचुरल तरीके से मेकअप को हटाने के लिए कॉटन को ऑयल में भिगोएं और चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें.
रोज वाटर : वैसे रोज वाटर भी मेकअप को रिमूव करने का बेस्ट तरीका है. खास बात है कि इसे इस्तेमाल भी करना काफी आसान है. इसके लिए भी एक कटोरी में गुलाब जल लें और इसमें रूई को भिगोकर स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें. इस स्किन में नमी भी बरकरार रहेगी.
बेकिंग सोडा और शहद : शहद और बेकिंग सोडा का मिक्सचर भी मेकअप को नेचुरली रिमूव करने का बेस्ट तरीका है. बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर की तरह काम करेगा और शहद स्किन को सॉफ्ट बनाएगा. वैसे स्किन के टाइप के हिसाब से इस नुस्खे को आजमाएं.
एलोवेरा जेल : स्किन और बालों की देखभाल में एलोवेरा को बेस्ट माना जाता है. आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऐसे में मेकअप को एलोवेरा से रिमूव करें. चेहरे पर एलोवेरा को लगाएं और फिर स्किन की हल्के हाथों से मसाज करें. अब फेस को वॉश कर लें.