प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की सूचना आ रही है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम की मां हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है. इसी साल जून में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था. तब खुद प्रधानमंत्री ने उनके पैर धोकर आशीर्वाद लिया था. उन्हें क्या समस्या हुई है अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. खबर पर अपडेट जारी है.
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट (PM Modi brother car accident) हो गया था. इस हादसे में पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के और भी लोगों को चोटें आईं थी. मिली जानकारी के मुकाबिक, पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कार के अगले हिस्से को नुकसान हुआ नजर आ रहा है. कार का बोनट पूरी तरह से डैमेज दिख रहा है.