एलोवेरा का नाम लेते ही हमारी आंखों के सामने हरे रंग की काटेदार पत्तियों वाला एक पौधा आ जाता है. लोगों ने अक्सर हरे एलोवेरा के बारे में ही सुना और देखा है. लेकिन क्या कभी आपने लाल एलोवेरा के बारे में सुना है.
हरे पौधे की तरह की लाल एलोवेरा भी आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. लाल एलोवारे में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. जिस कारण इसका नियमित सेवन करने से आपके सेहत को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं.
क्या है रेड एलोवेरा ?
रेड एलोवेरा मूलरूप से अफ्रीका में पाया जाता है. इसकी पत्तियां वाइब्रेंट कॉपर रेड कलर की होती हैं. लेकिन भारत के कुछ गर्म क्षेत्रो में भी इसे उगाया जाता है. इस पौधे की मांग भी बहुत ज्यादा होती है, जिस कारण ये काफी महंगा भी मिलता है. एलोवेरा की सभी प्रजातियों में रेड एलोवेरा को इनका राजा माना जाता है. रेड एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, बी 12, फॉलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण मौजद हैं. रेड एलोवेरा में एलोइन और एलो-एमोडिन फाइटोकेमिक्लस भी पाए जाते हैं. जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.
रेड एलोवेरा के फायदे
रेड एलोवेरा का सेवन आपके हेल्थ को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स देता है. स्किन, बालों के लिए भी बहुत सारे फायदे हैं. आइए जानें….
1. शरीर के किसी भी हिस्से में चाय, कॉफी, गर्म तेल, प्रेस या किसी अन्य चीज के कारण जलने पर आप उस जगह पर रेड एलोवेरा का जेल लगा सकते हैं. इसे लगाने से आपको राहत मिलेगी. रेड एलोवेरा आपको स्किन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा देने में मदद करता है.
2. डायबिटीज के पेशेंट के लिए भी रेड एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. ये आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लें.
3. रेड एलोवेरा में मौजूद सैलिसिलिक एसिड और पॉलीसेकेराइड के गुण मौजूद होते हैं. जिसका सेवन करने से आपको मांसपेशियों के दर्द से आराम मिलता है. सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द में भी ये राहत पहुंचाने में मदद करता है. ये आपके मेटाबॉलिजम को भी स्ट्रॉन्ग करने में मदद करता है. इसका सेवन करने से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी काफी लाभकारी है.
4. रेड एलोवेरा के जेल आपके लिए मॉइस्चराइजर का भी काम करता है. ड्राई स्किन, झुर्रियां, एक्ने, मुंहासों की समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद कोलेजन की मात्रा आपकी बढ़ती उम्र को बढ़ने से रोकता है.
5. बालों और स्कैल्प के लिए भी रेड एलोवेरा काफी गुणकारी होता है. इस एलोवेरा में एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं. जिसे बालों में लगाने से रूसी की समस्या भी दूर होती है. रेड एलोवेरा आपके स्कैल्प को हेल्दी भी रखता है.
रेड एलोवेरा अकेला कई चीजों की कमी को पूरा करने में सक्षम है. अक्सर बच्चों को चोट लग जाती है या कोई जल जाता है तब इसका इस्तेमाल आप औषधि के तौर पर कर सकते हैं. इसके साथ कीड़े के काटने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने में मददगार साबित होता है.