
Chandra Grahan 2022: वर्ष 2022 का अन्तिम चंद्रग्रहण मंगलवार 8 नवम्बर 2022 के दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा की तिथि को होगा. इस वर्ष 7 नवम्बर 2022 के दिन सायंकाल के समय से पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ होगा और 8 नवम्बर 2022 को चंद्रग्रहण के दौरान ही सायंकाल में पूर्णिमा तिथि का समापन होगा.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब चन्द्रमा और राहु का सयोंग एक ही राशि में होता है तो यह घटना चंद्रग्रहण के रूप में घटित होती है. ये चंद्रग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र पर होगा. इस चन्द्रग्रहण का सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पडेगा.
मेष राशि – यह चन्द्रग्रहण मेष राशि में होने जा रहा है. अतएव मेष राशि के जातको के लिए इस ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपके अन्दर आत्मविश्वास की कमी होने की सम्भावना होगी. आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में स्वयं को भ्रम की स्थिति में पायेंगे. पुरानी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं वापस उभरने की आशंका रहेगी. आपके मन में अशांति भी रहेगी.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातको के लिए यह चंद्रग्रहण कुछ नकारात्मक प्रभाव देने वाला होगा. आपको धन हानि के योग रहेंगे, आपके किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिलने में कठिनाई भी आएगी. आपके अप्रत्याशित खर्चों में वृद्धि होगी. पुराने किसी विवाद के वापस खुलने की स्थिति बनेगी. आप किसी साजिश का शिकार भी हो सकते है. आपको अपने विरोधियो से बचने की सलाह होगी. आपको तेज वाहन चलाने से बचने की जरूरत होगी.
मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक समय होगा. आपकी कमाई के नए स्रोत भी खुलने के की सम्भावना होगी. आप अकस्मात धन प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं. आपका अटका हुआ धन भी वापस आने की सम्भावना बनेगी. आपके मुनाफे में वृद्धि होगी. आपके पुराने रोगों का इलाज मिलने की सम्भावना होगी. विवाहित दम्पत्ति संतान सुख के सम्बन्ध में शुभ समाचार सुनने की उम्मीद कर सकते हैं. अविवाहित जातको को सच्चा जीवनसाथी मिलने की उम्मीद होगी. विधार्थी उच्च शिक्षा के लिए योजना बना सकते हैं. यदि आप विदेश भ्रमण की योजना बना रहे हैं तो यह एक अच्छा समय होगा.
कर्क राशि – कर्क राशि वालो के लिए सकारात्मक समय होगा. आप अपने कार्य में विस्तार की योजना पर कार्य करेंगे. व्यापार करने वाले जातक एक बड़े कार्यादेश के मिलने की उम्मीद कर सकते है जोकि निकट भविष्य में व्यापार में वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी.आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलने की उम्मीद कर सकते है , जो आपके कार्य को एक नई दिशा देगा. नौकरीपेशा जातक अपनी नौकरी में अटकी हुई पदोन्नति के बहाल होने की उम्मीद कर सकते है.
सिंह राशि – सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ फलदायक होगा. आपकी आध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होगी. आपके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होगी. आपका ध्यान ज्ञान प्राप्ति की तरफ होगा. आप अपनी मेधा का प्रयोग करके कई जटिल समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम होंगे. आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि होगी , जो आपके जीवन में स्थायित्व लाएगी. आप अपने परिवारजनों के साथ धार्मिक यात्राओं की योजना बना सकते हैं.
कन्या राशि – कन्या राशि के लिए यह समय कुछ नकारात्मक परिणाम देने वाला होगा. आपको अपने कार्यो और परियोजना में सफलता के लिए कठिन मेहनत करने की जरुरत होगी. आप स्वयम को भ्रम की स्थिति में पाएंगे , जिससे आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. आपके सहकर्मी आपके निर्णयों में आपका साथ नहीं देंगे , जिससे आपकी योजना की गति नकारात्मक रूप से प्रभावित होगी. आप स्वयम को आत्मविश्लेषण के चरण में पायेंगे , जिससे आप अपने कार्य और घरेलु जीवन का आनंद लेने में स्वयंम को असक्षम पाएंगे.
तुला राशि – तुला राशि के जातको के लिए समय नकारात्मक प्रभाव देने वाला रहेगा. आपको अपने व्यवसाय में साझेदार के साथ वाद विवाद से बचने की जरूरत होगी. यदि आप अपने व्यापार में नए निवेश की योजना बना रहे हैं तो अपने निर्णय को कुछ दिनों के लिए टालने की जरूरत होगी. आपके जीवनसाथी के साथ कुछ मनमुटाव होने की भी सम्भावना होगी , जो परिवार में आपसी सामंजस्य में कमी लाएगा.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातको के लिए यह समय मिश्रित प्रभाव देगा. आप अपनी नौकरी में आंतरिक परिवर्तन की उम्मीद कर सकते हैं. किसी पुराने विवाद के हल होने की सम्भावना होगी. आपके वैचारिक विरोधियो की वृद्धि होगी , लेकिन आप उन्हें नियंत्रण में लेने में सक्षम होंगे.
धनु राशि – धनु राशि के जातको के लिए समय लाभदायक होगा. आप अपने करियर में उन्नति के लिए उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए योजना बना सकते है. आप कार्य सम्बंधित ज्ञान प्राप्ति के लिए सेमिनार या अल्पकालीन पाठ्यक्रमों में नामांकन की योजना बना सकते हैं. विवाहित दम्पत्ति नव शिशु के आगमन की सुचना सुन सकते है. प्रेमी युगलों को व्यर्थ के तर्क वितर्क से बचने की जरूरत होगी , अन्यथा रिश्ते में दरार आ सकती है.
मकर राशि – मकर राशि के जातको के लिए यह समय नकारात्मक रहेगा. आप स्वयम में धैर्य की कमी को महसूस करेंगे. आपके कार्यों में जल्दीबाजी का प्रभाव होगा , जिससे आप छोटी छोटी गलतियां करेंगे , और आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. आप अपने मन को केंद्रित करने में असक्षम होंगे ,जिससे आपकी वर्तमान परियोजना की गति और सफलता बाधित होने की आशंका होगी. आपको चल अचल संपत्ति में निवेश में हानि का सामना करना पड़ सकता है. आपके पारिवारिक जीवन में सुखों की कमी आएगी.आपको अपने माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कुम्भ राशि – कुम्भ राशि के जातको के लिए समय शुभ फलदायक होगा. आप अपने में धैर्य को महसूस करेंगे. आप कार्य सम्बंधित छोटी छोटी यात्राओं की योजना बना सकते हैं. आपके पेशेवर नेटवर्क में वृद्धि आएगी. आपके भाई बहनो से चले आ रहे विवाद में कमी आएगी. लेकिन आपको किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पूर्व अनुबंध को ठीक से पढ़ने की सलाह होगी. नौकरी पेशा जातक स्थानांतरण की उम्मीद कर सकते हैं.
मीन राशि – मीन राशि के जातको के लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. आप अपने व्यर्थ के खर्चों में नियंत्रण करने में सक्षम होंगे , जिससे आपकी वित्तीय स्थिति में संतुलन स्थापित होगा. आप अपने बच्चो से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में सफल होंगे. लेकिन आपको अपने संवाद करने के तरीके में नियंत्रण स्थापित करने की जरूरत होगी. आपको बोलने से पूर्व दो बार सोचने की जरूरत होगी. आप विभिन्न प्रकार के मनपसंद स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी ले पाएंगे.