नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली के फराश खाना इलाके में रविवार रात तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. इसमें चार साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये. एनडीआरएफ, कैट्स, डीडीएमए, दमकल और स्थानीय पुलिस मलबा हटाने का काम कर रही हैं.
बताया जाता है कि स्वामी श्रद्धानंद मार्ग से सटे फराश खाना इलाके की तंग गलियों में तीन मंजिला इमारत है. इसमें दो परिवार रहते हैं. शाम को इमारत थोड़ी झुक गई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिर करीब 7.20 बजे इमारत भरभराकर गिर गई. मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. उन्होंने चार साल की बच्ची समेत पांच लोगों को घायल हालत में बाहर निकाला.
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि अस्पताल में बच्ची खुशी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, आठ घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया है. एनडीआरएफ के कमांडेंट प्रवीण तिवारी ने बताया कि मलबे में एक शख्स के होने के संकेत मिले हैं.