जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह घाटी में लगातार सेना और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. ताजा मामाला कुलगाम का है. यहां के बटपोरा इलाके में आज सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकियों ने सेना के एक जवान और दो आम नागरिक को गोली मार दी. दोनों घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन अभी भा जारी है. कश्मीर जोन की पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक खुफिया इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने यहां ऑपरेशन चलाया था. मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.
इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने पुलवामा में बाहरी मजदूर को निशाना बनाया था. आतंकियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. ट्वीट में कहा गया था, ‘पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने दो बाहरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया.’ पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों की पहचान बिहार के बेतिया जिला निवासी शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई है.