राजनीतिराष्ट्र

राजस्थान के बाद अब असम कांग्रेस में घमासान, आपस में भिड़ गए दो गुटों के कार्यकर्ता- VIDEO

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मौजूदा हालात ठीक नहीं है. एक तरफ राहुल गांधी पार्टी को जोड़ने निकले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर ही घमासान मचा हुआ है. ताजा मामला राजस्थान का है, जहां सियासी उठापटक तेज है. गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर तकरार चल रहा है. कांग्रेस के सभी आलाकमान इसी मसले को सुलझाने में लगे हैं. वहीं, इसी बीच असम से भी कुछ इसी तरह की खबर सामने आई है. यहां एक बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही एक-दूसरे से लड़ बैठे.

असम के धुबरी जिले के राजीव भवन में सोमवार एक बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस बैठक में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही दो गुटों में बंट गए और दोनों समुहों के बीच झड़प शुरू हो गई. राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ असम में एक नवंबर से शुरू होने वाली है.

वहीं, इस मामले में स्थानीय कांग्रेस विधायक वजेद अली चौधरी ने कहा कि जिला पार्टी इकाई विभाजित नहीं है और दोनों समूहों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. कुछ गलतफहमियां हैं. एक समूह ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाए. हमने उनसे कहा कि हम इस मामले पर चर्चा करेंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में इसका समाधान करेंगे.’ चौधरी ने आगे बताया, ‘चर्चा के दौरान एक गुट ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाए. जब उन्होंने अपना मुद्दा उठाया तो हमारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और इसके बाद ऐसी घटना घटी.’

aamaadmi.in

राजस्थान में सियासी घमासान

कांग्रेस शासित राजस्थान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में राज्य के लगभग डेढ़ दर्जन नेता मुख्य भूमिका में सक्रिय हैं जिन पर सबकी निगाह लगी है. तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. दिसंबर 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनका सचिन पायलट के साथ टकराव था. जुलाई 2020 में जब तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत के नेतृत्व को लेकर बगावत की थी तो उस दौरान गहलोत अपनी सरकार को बचाने में सफल रहे थे.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर