सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार ने धमाकेदार तरीके से की है. 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 495.57 अंक या 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.636.80 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेचेंज का निफ्टी 173.30 अंक की तेजी के साथ 17,795.55 अंक पर खुला. कुछ ही देर में निफ्टी 17,800 के आंकड़े को पार कर गया. बता दें, कल यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सुबर सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस सहित सभी टॉप 30 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. अडानी पोर्टस, आयशर पोर्टस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट सोमवार को थम गयी थी बीएसई सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ. बैंकिंग, वित्तीय और दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों (एमएमसीजी) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक पर बंद हुआ.