नई दिल्ली. दिल्ली की युवती ने बलिया में रविवार की सुबह प्रेमी के साथ जहर खा लिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली की ओखला की रहने वाली 20 वर्षीय युवती सहतवार के एक आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसर है. उसी आर्केस्ट्रा में ही सहतवार इलाके के बिसौली निवासी 20 वर्षीय मंजीत यादव ऑपरेटर का काम करता था. साथ काम करने के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया. इसी साल मई महीने में मंजीत की शादी हो गयी. घर से दिल्ली नौकरी करने की बात कहकर मंजीत 14 जून को निकला और वहां जाने के बजाय युवती के साथ रेवती कस्बा में किराये पर चोरी-छिपे रहने लगा. इसी बीच मंजीत के बड़े भाई जितेंद्र को संदेह हुआ तो उसने तीन दिन पहले दोनों को रेवती से पकड़ लिया था.
आर्केस्ट्रा की बात कह कर गई थी युवती
शनिवार को आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होने की बात कहकर घर से निकली युवती रात डेढ़ बजे लौटी. इसके बाद भोर में दोनों ने जहर खा लिया.