राष्ट्रदुनिया

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे दुनियाभर के ये नेता, देखें पूरी लिस्ट

भारत की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंच चुकी हैं. आइए जानते है इस पूरी लिस्ट के बारे में जिसमें पूरी दुनिया के नेता और अन्य गणमान्य शख्स इसमें भाग लेंगे.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार 19 सितंबर को लंदन में होगा. दुनियाभर के कई नेता और राष्ट्र प्रमुख अपने देश की तरफ इस अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक कौन-कौन लोग इसमें शामिल होंगे, उसकी लिस्ट सामने आ गई है. इतना ही नहीं किन देशों को इसके लिए न्यौता नहीं दिया गया है इसकी भी लिस्ट सामने आ गई है.
अंतिम संस्कार के लिए करीब पांच सौ लोग आमंत्रित
दरअसल, ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महारानी के अंतिम संस्कार में तकरीबन पांच सौ लोगों को आमंत्रित किया गया है. भारत की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंच चुकी हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट जिसमें पूरी दुनिया के नेता और अन्य गणमान्य शख्स इस अंतिम संस्कार में भाग लेंगे.

जापान के सम्राट नारुहितो और की महारानी मसाको
राजा विलेम-अलेक्जेंडर और नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा
किंग फेलिप VI और स्पेन की रानी लेटिजिया
स्पेन के पूर्व राजा जुआन कार्लोस
बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मथिल्डे
डेनमार्क की रानी मार्गरेट द्वितीय, क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी
किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और स्वीडन की रानी सिल्विया
राजा हेराल्ड वी और नॉर्वे की रानी सोनजा हैराल्डसन
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह
जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह
कुवैत के क्राउन प्रिंस, शेख मेशल अल-अहमद अल-सबाही
लेसोथो के राजा, लेत्सी III
लिकटेंस्टीन के वंशानुगत राजकुमार एलोइस
लक्जमबर्ग हेनरी के ग्रैंड ड्यूक
पहांगी के मलेशियाई सुल्तान अब्दुल्ला
मोनाको के राजकुमार, अल्बर्ट II
मोरक्को के क्राउन प्रिंस मौले हसन
ओमान के सुल्तान, हैथम बिन तारिक अल-सैद
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानीक
टोंगा के राजा, टुपो VI
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो
त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति पाउला-मे वीक्स
बारबाडोस के राष्ट्रपति सैंड्रा मेसन
जमैका के प्रधान मंत्री एंड्रयू होल्नेस
बेलीज के गवर्नर जनरल फ्लोयला तजालम
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के गवर्नर जनरल सुसान डौगन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर
इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला
आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस
आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन
पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा
ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन
हंगरी के राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक
पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा
लातविया के राष्ट्रपति एगिल्स लेविट्स
लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानस नौसेदा
फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो
ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू
माल्टा के राष्ट्रपति जॉर्ज वेला
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासीदेस
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग
इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग
फिलीस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति येमी ओसिनबाजो
घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो
गैबॉन के राष्ट्रपति अली बोंगो
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशन
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न
ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल

इन देशों को नहीं किया गया आमंत्रित

aamaadmi.in

रूस
म्यांमार
बेलारूस
सीरिया
वेनेजुएला
अफगानिस्तान

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?