नई दिल्ली. प्रगति मैदान में लगने वाले 41वें इंडिया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है.
इसके लिए आईटीपीओ की तरफ से तीन लिंक जारी किए गए हैं, जिन पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-23378808 भी जारी किया गया है, जिस पर बुकिंग से जुड़ी समस्या को लेकर संपर्क कर सकते हैं.
14 से 27 नवंबर के बीच होने वाले मेले में बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जा रही है. मेला 14 नवंबर से शुरू होना है, लेकिन 13 नवंबर की सुबह 10 बजे तक स्टॉल को निर्धारित जगह पर फिक्स करना होगा. आईटीपीओ की कोशिश मेले को भव्य तरीके से आयोजित करने की है. संभावना है कि बीते वर्ष से 30 से 40 फीसदी अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी.