नई दिल्ली। कहते हैं धर्मों की दीवार भी प्यार को नहीं रोक पाती है. लाख बंदिश हो, लेकिन जीत प्यार की ही होती है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में सामने आया है. मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली शबनम को एक गैरमुस्लिम से प्यार हो जाता है. और देखते ही देखते शबनम शिवानी बन जाती है.
बरेली के फरीदपुर थाने के भूरे खान गौटिया की रहने वाली शबनम की दोस्ती फेसबुक पर आकाश नाम के एक युवक से हुई. शबनम मुस्लिम थी और आकाश हिन्दू. दोनों में बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे यह बातचीत का सिलसिला कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. शबनम के परिवार वालों को जब यह पता चला तो उन्होंने सख्ती शुरू की. शबनम का घर से निकलना बंद कर दिया.
लेकिन, मौका मिलते ही शबनम घर से भाग गई और आकाश से मंदिर में शादी कर ली. शबनम के परिवार वालों इस मामले में केस दर्ज कराया. पुलिस ने शबनम को बरामद कर लिया. लेकिन, शबनम आकाश के साथ जाने पर अड़ गई. घर वालों और पुलिस वालों, दोनों ने समझाया लेकिन शबनम ने किसी की नहीं सुनी.
शबनम के परिवार वालों का कहना है कि उसकी पहले शादी हो चुकी है. ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे इसी वजह से वह मायके में आकर रह रही थी.
इसी बीच शबनम की दोस्ती आकाश से हुई और देखते ही देखते प्यार में बदल गई. मंदिर में आकाश से शादी के बाद शबनम ने अपनी मांग सिंदूर भी लगाया था और अब उसने अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है.