अहमदाबाद. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कुछ दिन पहले पार्टी मुख्यालय कमलम् पर एक बैठक बुलाई थी. इस दौरान सीआर पाटिल ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में टिकट के बारे में निर्णय मैं नहीं लूंगा. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फैसला करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का विषय है और वही आखिरी फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य फिलहाल पेज समिति से जुड़ा कार्य पूरा करने पर है. यह काम बड़े पैमाने पर कर चुके हैं. बस थोड़ा बहुत काम रह गया है. विधानसभा चुनाव में टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं, इस पर हम पार्टी की जो भी सहमति होगी, उसका पालन करेंगे. इस बैठक में पाटिल ने विशेष रूप से राज्य स्तरीय नेताओं को बुलाया था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में पेज कमेटी का काम संतोषजनक ढंग से पूरा नहीं किया था. इन नेताओं में पांच मंत्री भी शामिल हैं. इनमें तीन कैबिनेट स्तर के मंत्री भी हैं.
इधर, पाटिल ने पार्टी के हरेक नेता और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको जल्द से जल्द पूरा करें. पाटिल ने कहा कि संगठन से जुड़ी पेज कमेटियों का काम पूरा कर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें. पाटिल ने बताया कि पेज कमेटी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. हालांकि काम कहा तक पहुंचा है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.
- राजनांदगांव: आत्महत्या से पहले आरक्षक ने हाथ में लिख दिया ये राज…अधिकारियों
- दिल्ली चुनाव से पहले आप पार्टी में फूट, नेताओं का पलायन जारी
- राजधानी में घने कोहरे का येलो अलर्ट, एक्यूआई 400 के पार
- जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के बीच टकराव
- राजनांदगांव में पुलिस भर्ती घोटाला: आरक्षक ने की आत्महत्या