रायपुर। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के लिए आंदोलन के बीच संविदाकर्मियों का शालीन सत्याग्रह ध्यान खिंचने में कामयाब रहा है. संविदाकर्मी बिना किसी हो-हल्ले के 22 अगस्त से तिरंगा पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं. 26 अगस्त को जिला मुख्यालय सभा आयोजित करने के बाद तिरंगा रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे.
सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि आमजनता तक हम अपनी व्यथा अच्छे से रख पा रहे हैं, साथ ही उन्हें बता रहे हैं कि हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि आमजनता अपने सरकारी कामों को लेकर परेशान हो. हम अपना काम करते रहेंगे लेकिन प्रतिरोध का स्वर भी उठाते रहेंगे. हम सरकार को बताते रहेंगे कि हम नियमित नहीं तो तुम भी नियमित नहीं. समय आने पर इसका करारा जवाब सरकार को दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमारे सत्याग्रह का आज चौथा दिन है, आज भी पूरे प्रदेश के 30 हजार से अधिक संविदाकर्मी तिरंगा पट्टी लगाकर अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे. 26 अगस्त को हमारे सत्याग्रह का अंतिम दिन है, और इस दिन पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में स्थानीय संविदाकर्मियों द्वारा एक दिन का अवकाश लेकर तिरंगा रैली निकाली जाएगी और स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
796 1 minute read