नई दिल्ली, 27 जुलाई नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी. सोनिया से 21 जुलाई और 26 जुलाई को दो राउंड में पूछताछ हो चुकी है, बुधवार को उन्हें तीसरे राउंड के लिए सुबह 11 बजे तक ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है.
मंगलवार को उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई.
सोनिया के खराब स्वस्थ्य को देखते हुए प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह कांग्रेस अध्यक्ष को दवा दे सकें. पूछताछ की कार्रवाई के दौरान प्रियंका दूसरे कमरे में मौजूद रहेंगी.
सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे जा रहे हैं, जो राहुल गांधी से पांच राउंड की पूछताछ में पूछे गए थे.